तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया में शनिवार की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य की सामान की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में तरैया निवासी दुकानदार दिलीप कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में एक शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि मेरा दुकान चांदनी किराना स्टोर तरैया मोड़ के समीप स्थित है। दुकान के बगल में 100 मीटर की दूरी पर गोदाम है, उस गोदाम से शनिवार की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम का ताला तोड़कर दो लाख अड़तीस हजार रुपये मूल्य के किराना एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर लिया गया है। इसकी जानकारी मुझे सुबह में हुई जब मैं दुकान का सामान निकालने के लिए गोदाम में गया तो देखा कि किराना एवं इलेक्ट्रॉनिक के लाखों का सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। चोरी की सामान को चोरों द्वारा चार चक्का पर लादकर रात्रि में ही ले जाया गया हैं। गोदाम के बगल में घना बस्ती है, जहां जांच करने पर चोरों का पर्दाफाश हो सकता है। पुलिस प्राप्त शिकायत प्रतिवेदन के आधार पर जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा