राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। राजमिस्त्री के साथ काम रहे मजदूर की करेन्ट लगने से सोमवार को मौत हो गई।गड़खा थाना क्षेत्र के साधपुर गांव में कृष्णा राय के 30 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार की मौत करेन्ट लगने से हो गई।पिंटू राजमिस्त्री के साथ मजदूर का काम करता था। सोमवार को वह अपने गांव में ही बाबूलाल राय के घर पर राजमिस्त्री के साथ लेबर का काम कर रहा था। तभी अचानक धारा प्रवाहित नंगा बिजली की तार की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। आसपास के स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में सीएससी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से सीएससी के साथ आए साथी दहाड़ मार कर रोने लगे। मौत की सूचना जैसे ही पिंटू के घर पर पहुंची पूरे गांव में कोहराम मच गया। पति के शव से लिपटकर पत्नी रीना देवी रोते-रोते बेहोश रही थी। वही पिता कृष्णा राय समेत अन्य परिजन बदहवास थे। छोटे-छोटे बच्चे का भी रो-रोकर बुरा हाल था।पिन्टू दो भाई था।उसका तीन पुत्री और एक पुत्र था।अपने नन्हे बच्चें के पालन पोषण व पढ़ाई की चिन्ता को ले पत्नी बार बार दहाड़ मार रो रही थी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी