छपरा: ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य सृजन की करें तैयारी- डीएम
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा के साथ बैठकर कर निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य सृजन की तैयारी करें। जल-जीवन-हरियाली योजना के सभी अवयव अन्तर्गत कार्यों की तैयारी प्रारम्भ करें। तालाब, पोखर, पाईन के जीर्णोद्धार तथा उड़ाही कार्य एवं वृक्षारोपनण के कार्यों को प्राथमिकता दें। आवश्यकतानुसार सोख्ता निर्माण भी कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि निजी भूमि पर पोखर निर्माण एवं वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाय। कहा कि मनरेगा कर्मियों का आधार सिडिंग शत् प्रतिषत करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी लोगों को पैसे की जरूरत है। मनरेगा के बकाये राषि तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के किष्तों का भुगतान सुनिश्चित किया जाय। जिन योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ कराना है उसे चयनित कर लिया जाय और 20 अप्रैल के बाद प्राप्त निर्देश का अनुपालन कराया जाय। कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करायी जायेगी तथा हैण्ड सेनिटाइजर भी रखा जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास अयुक्त अमित कुमार, निदेशक डीआरडीए सुनिल कुमार पाडेण्य उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि