छपरा डीएम का निर्देश: समुचित व्यवस्था अपनाकर बैंक सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करायें
छपरा(सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा समाहरणालय सभागार में बैंकर्स के साथ बैठक कर निर्देश दिया गया कि बैंको में आने वाले ग्राहकों को कम-से-कम एक मीटर की दूरी पर बैठाने की व्यवस्था करायी जाय तकि सोशल डिस्टेंसिग मेंटेन हो सके। वैसे बैंक जहाँ अंदर में जगह की कमी है वहाँ बैंक के बाहर में ही पंडाल लगाया जाय तथा उसमें कूर्सी एवं पेयजल की व्यवस्था करायी जाय। बैंक यह सुनिश्चित करें कि लोग लाईन में नहीं लगें। इसके लिए टोकन व्यवस्था अपनायी जाय। ग्राहकों की सुविधा के लिए अलग से एक बैंक कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर दी जाय जो लोगों को जरूरी जानकारी उपलब्ध कराते रहें। बैंक अपने से सम्बद्ध सीएसपी संचालकों को निदेशित करें कि सीएसपी केन्द्र का संचालन सुबह के छः बजे से संध्या के छः बजे तक हो। सीएसपी संचालक केन्द्र पर आने वाले लोगों को यह बतायें कि वे अपना पैसा बिना भीड़ लगाये सुविधानुसार निकालें। सीएसपी संचालक अपने स्तर से वोलेन्टीयर्स रखें जो सीएसपी केन्द्र पर सोसल डिस्टेंसिंग को मेंटेन कराये। जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅकडाउन को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ी है। उसे सामुहिक प्रयास से दूर करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि लोग पोस्ट आॅफिस के माध्यम से भी पैसा निकाल सकते है। बैठक में उपस्थित प्रधान डाकघर छपरा के सीनियर सुपरिन्टेंडेंट ने बताया कि किसी भी बैंक का पैसा डाकघर से भी निकाला जा सकता है बशर्ते ग्राहक का आधार नम्बर बैंक लिंक्ड हो। डाकघर भी बैंक की तरह कार्य कर रहे है। सीनियर सुपरिन्टेंडेंट ने कहा कि सारण जिला के प्रत्येक पंयाचत में ग्रामीण डाक सेवक मौजूद हैं। जिनके माध्यम से सरकार के किसी भी योजना की राशि का भुगतान प्राप्त किया जा सकता है। जरूरत मंद व्यक्ति अपने ग्रामीण डाक सेवक से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं की राशि का भुगतान उप डाकघरों से प्राप्त किया जा सकता है। चाहें खाता किसी भी बैंक में हो केवल आधार नम्बर बैंक लिंक्ड होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कि किसी बैंक में अधिक भीड़ लग रही है तो वहाँ पोस्ट आफिस सहयोग करेगा। वहाँ पोस्टआफिस का एक कर्मी जाकर काउण्टर लगायेगा और लोगों का भुगतान करेगा। उन्होने कहा कि प्रधान डाकघर छपरा में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 06152-242131 पर कार्यरत है। इस नम्बर पर भी सूचना दी जा सकती है।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, उप समाहर्ता बैंकिंग, अग्रणी बैंक प्रबंधक सहित सभी बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव