राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। बिहार पुलिस सप्ताह दिवस 2021 के अवसर पर खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग में यादव क्षत्रिय उच्च विद्यालय पर खैरा थाना अध्यक्ष के द्वारा ट्रैफिक रूल एवं रोड सेफ्टी का गुड छात्रों को बुधवार के दिन सिखाया गया। इस बाबत खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने छात्रों को बताया कि कैसे ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सड़क पर चलना है तथा दुर्घटना ग्रस्त होने से बचना है।उन्होंने बताया कि बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनना है। यदि फोर व्हीलर से सफर कर रहे हैं तो आगे बैठने पर सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना है। ओवरटेकिंग से बचना है । लहरिया कट बाइक नहीं चलाना है तथा यदि रास्ते पर बुजुर्ग कोई सड़क पार कर रहे हैं तो उनको सड़क पार करने का प्राथमिकता देना चाहिए। यदि रेलवे ढाला बंद मिलता है तो गाड़ी को झुका कर के इस पार से उस पार जाने का प्रयास नहीं कीजिए पहले ट्रेन को चले जाने दीजिए उसके बाद फाटक खुलने पर खुद जाइए।
यदि रास्ते में किसी प्रकार की दुर्घटना अन्य लोगों के साथ हो जाती है तो किस प्रकार से छात्र उसको मदद करेंगे इसकी जानकारी भी थानाध्यक्ष के द्वारा दी गई। विद्यालय के बच्चों ने इस कार्यक्रम से संतुष्टि व्यक्त किया तथा उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष के द्वारा जो नियम बताया गया है उस पर हम लोग निश्चित रूप से अमल करेंगे। उक्त अवसर पर करीब सैकड़ों छात्र उपस्थित थे साथ ही नगरा अंचलाधिकारी मोहित कुमार सिन्हा , खैरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह , यादव छत्रिय उच्च विद्यालय खोदाईबाग के शिक्षक अरमान एवं खैरा थाना के पुलिस जवान तथा अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण