बेगूसराय (बिहार)। बेगूसराय में शराब कारोबार की सूचना पर छापेमारी करना पुलिस को महंगा पड़ गया है। छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम को स्थानीय लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इस मामले दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले में यह घटना बुधवार की सुबह हुई। जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस को एसपी ऑफिस से दो सौ मीटर दूर पोखरिया में शराब बेचने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस छापेमारी करने के लिए मोहल्ला में पहुंच गई और कई घरों में छापेमारी करना शुरू कर दिया। इसी से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हालत विषम होने के बाद पुलिस ने किस तरह से भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन इस दौरान कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं। हालांकि पुलिस ने तत्काल दो लोगों को हिरासत में लिया है। इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस के द्वारा जबरन घर में घुसकर लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया गया। जिसमें कई लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई है। इसी से नाराज होकर लोगों ने पुलिस को खदेड़ कर भगाया।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
सीपीएम नेता सुभाषिनी का लव-जिहाद पर बड़ा बयान