बेगूसराय (बिहार)।बेगूसराय बखरी डेढ़ दशकों से प्रशासनिक उदासीनता का दंश झेल रहे बखरी अनुमंडल में डिग्री महाविद्यालय की स्थापना हेतू सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक रजनीश कुमार द्वारा विधान परिषद में प्रश्न उठाए जाने पर अभाविप कार्यकतार्ओं ने हर्ष व्यक्त किया है.नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने व प्रदेश कार्यकारिणी प्रिंस सिंह परमार कहा कि विधान पार्षद के प्रयास से आने वाले समय में बखरी अनुमंडल के छात्र उच्च शिक्षा से लाभान्वित होंगे.वही नगर मंत्री मनीष कुमार व सहमंत्री अनुभव आनंद ने विधान पार्षद का धन्यवाद करते हुऐ कहा कि विद्यार्थी परिषद डिग्री कॉलेज की स्थापना हेतू निरंतर आंदोलनरत है.जनप्रतिनिधियों की पहल से कॉलेज निर्माण की आश जगी है.बताते चले की बीते साल अभाविप कार्यकताओं ने मध्य विद्यालय बखरी के शताब्दी समारोह में मुख्य अथिति रजनीश कुमार से डिग्री महाविद्यालय की मांग की थी. इस पर उन्होंने खुले मंच से घोषणा की थी कि अगले सत्र में यह प्रश्न उठाया जायेगा.


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
सीपीएम नेता सुभाषिनी का लव-जिहाद पर बड़ा बयान