बेगूसराय (बिहार)। जिले में कला और रंगमंच को गति देने की दिशा में लगातार सृजनात्मक कार्य हो रहे हैं। लगातार चल रहे आयोजनों की कड़ी में मॉडर्न थियेटर फाउंडेशन बेगूसराय द्वारा कला-संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के सहयोग से स्थानीय दिनकर कला भवन परिसर में 15 दिवसीय संगीत एवं नाटक कार्यशाला का शुभारंभ शुक्रवार से किया गया है। कार्यशाला का शुभारंभ डॉ. एस. पंडित, ए.पी.एस. एम. कॉलेज के प्रो. नन्दकिशोर पंडित, वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. अनिल पतंग, वरिष्ठ रंगकर्मी अवधेश, युवा नाट्य निर्देशक अमित रौशन, मंच एवं फिल्म अभिनेता राणा पंकज, कार्यशाला निर्देशक परवेज यूसुफ तथा अभिनेत्री सुशीला कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जीवन को सारगर्भित और सार्थक बनाने का बड़ा माध्यम रंगमंच है। समाज में अपने बुजुर्गों के सामने उठने-बैठने, पहनने-बोलने का तरीका के लिए कोई अलग से कोर्स नहीं होता है यह भी रंगमंच सिखाने का काम करता है। आज रंगमंच में करियर भी है। 15 दिवसीय इस कार्यशाला में स्वर, लय, ताल, संवाद, अंग संचालन आदि का अभ्यास कराने के साथ नाटक के माध्यम से रंगमंच के विविध आयामों से अवगत कराया जाएगा। उद्घाटन से पूर्व सुशीला कुमारी ने वर्तमान समय में मनुष्य की बेचारगी से संबंधित गायन प्रस्तुत किया। जिसमें विद्या, शुभम, फागुनी, अंकित राज, संदीप, दिवाकर झा, अमरेश, चंचल राज, कृष्णा, कमलेश, राहुल, अभिषेक, रजनीश, मनीष, अमरजीत, निशांत, शौर्यम, शिवम, संतू, अंकित, समीर एवं अलीशा आदि ने भागीदारी दी। उद्घाटन सत्र का संचालन कार्यशाला के निर्देशक परवेज यूसुफ ने किया।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
सीपीएम नेता सुभाषिनी का लव-जिहाद पर बड़ा बयान