तरैया (सारण)। प्रखंड के मंझोपुर खेल मैदान में बुधवार को ऑल राउंडर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। मुकाबला तरैया और भावलपुर टीम के बीच खेला गया। जिसमें भावलपुर की टीम जीत दर्ज कर कप पर कब्जा जमा ली। बता दें यह फाइनल मैच पूरे एक वर्ष बाद खेला गया है। कोविड 19 के चलते लगाए गए लॉक डाउन के कारण 2020 में फाइनल मैच रद्द कर दिया गया था। एक वर्ष बाद आज फाइनल मैच खेला गया। टॉस जीतकर भावलपुर की टीम ने पहले तरैया की टीम को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तरैया की टीम निर्धारित 15 ओवर में 186 रन बनाई। जवाबी पारी खेलते हुए भावलपुर में 12 ओवर 5 बॉल खेल कर व 5 विकेट गंवाकर जीत दर्ज कर ली। मैन ऑफ द मैच तरैया टीम के धनंजय को प्रदान किया गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज भावलपुर के मैक्स वेल को दिया गया। वही बेस्ट बॉलर का खिताब भावलपुर टीम के बबलू को दिया गया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि भटगांई पंचायत के मुखिया बिजेंद्र मांझी व नारायणपुर मुखिया तारकेश्वर राय ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि राम विनोद सिंह, बीडीसी नागेंद्र प्रसाद, ओम प्रकाश राम, प्रियंका सिंह, परवेज आलम, युवराज सिंह, आयोजक राणा सिंह, अनीस हुसैन, विकास कुमार राम, शैलेंद्र कुमार, रोजादीन, अंपायर साबिर हुसैन व विरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, पिंटू कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग व सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा