तरैया (सारण)। प्रखंड के रामबाग मेला परिसर में लगाए गए तीन दिवसीय किसान मिलन समारोह सह स्वराज ट्रैक्टर फ्री सर्विसिंग मेला का बुधवार को समापन हो गया। छपरा स्वराज ट्रैक्टर के डीलर शुभम् सात्विक द्वारा तीन दिवसीय किसान मिलन समारोह सह फ्री सर्विस कैम्प का आयोजन किया गया था। बुधवार को कार्यक्रम का उद्घाटन एरिया मैनेजर रवीन्द्र कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर्विस इन्जीनियर सुनिल मिश्रा के द्वारा किसानों को विशेष रूप से ट्रैक्टर के समुचित देखभाल के प्रति जानकारी दी गई। साथ ही टेरिटरी मैनेजर आलोक सिंह द्वारा कम्पनी के नये माडलो के बारे मे किसानो को बताया गया। स्थानीय डीलर तारकेश्वर सिंह के द्वारा सभी किसानों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। लगभग 3000 किसानो की उपस्थिति रही एवं 315 ट्रेक्टरों का फ्री सर्विस किया गया। मेला मे 15 नये ट्रेक्टर की बिक्री हुई। साथ ही तीनों दिन व्यास बिजेन्द्र गिरि, हेमंत गिरि तथा अरूण अलबेला द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। स्थानीय प्रतिनिधि मंटू तिवारी, विकास तिवारी, नागमणि सिंह, उमा राय, कृष्ण कुमार मिश्रा, महेश राय, प्रेम कुमार शर्मा आदि अनेकों कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा