राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के खैरा थाना क्षेत्र के खैरा बाजार पर पुलिस सप्ताह के चौथे दिन खैरा थाना पुलिस द्वारा फैक्ट कंप्यूटर एजुकेशन खैरा में पेंटिंग प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें लगभग 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंत में टॉप 10 प्रतिभागियों को मेडल दे सम्मानित गया। इसके साथ ही जितने भी प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे सब को सांत्वना पुरस्कार देकर के उनके हौसला को बढ़ाया गया। उक्त मौके पर खैरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित किया जा सकता है।
प्रतियोगिता का थीम सामाजिक बुराई रखा गया था जिसमें प्रतिभागियों ने दहेज-प्रथा, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, पर्यावरण बचाओं, सड़क सुरक्षा, आदि सामाजिक कुरीतियों के साथ ही आम जनों के हीत पर शानदार पेंटिंग प्रस्तुत की गई थी। जिसमें मानसी पांडेय , अनामिका, आफरीन जहाँ, मुस्कान, संस्कृति, चुन्नू, सोनम , चंदन, रंधीर, अनुज आदि की पेंटिंग बहुत ही शानदार रही। उक्त अवसर पर फैक्ट कंप्यूटर एजुकेशन के संजय कुमार पांडेय एवं बबलू कुमार, मीडिया कर्मी के साथ अन्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा