सुभाष प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। गुरुवार को भोरहा गांव में भाकपा माले की तरैया विधानसभा एरिया कमिटी की बैठक सभापति राय की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के अलावे 11 मार्च को स्वामी सहजानन्द सरस्वती के जयंती के अवसर पर सभी पंचायतों में किसान दिवस मनाने का फैसला लिया गया। वही मनरेगा मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 5 मार्च को पानापुर प्रखण्ड मुख्यालय पर धरणा देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पार्टी का पंचायत स्तरीय लोकल सम्मेलन करने एवं पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य नागेंद्र कुशवाहा, आइसा नेता अनुज कुमार दास, सुनील कुमार पासवान, रविन्द्र पासवान, रविन्द्र महतो, मुकेश पंडित, योगेंद्र साह, कपूरचंद साह, महमद तैयब ,मिंटू कुशवाहा, राजकली देवी, अनन्त कुमार मांझी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा