- स्वच्छ समाज के निर्माण के लिये कानून में वर्णित नियमों का पालन करना अनिवार्य है: बीडीयो
- शांतिपूर्ण माहौल स्थापित करने को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी समन्वय जरूरी: थानाध्यक्ष
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में गुरुवार को पुलिस सप्ताह के तहत संवेदी पुलिस, सशक्त समाज के संकल्प के साथ जन संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बेहतर पुलिसिंग के लिये पुलिस पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों, व समाजसेवियों के बीच अलग-अलग बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र के द्वारा की गई। मौके पर उपस्थित बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ समाज के निर्माण के लिये कानून में वर्णित नियमों का पालन करना अनिवार्य है। जिसमे आमलोगों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।
वही थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के साथ-साथ शांतिपूर्ण माहौल स्थापित करने को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने की बात कही। इस दौरान थानाध्यक्ष द्वारा बेहतर पुलिसिंग को लेकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से भी उनके सुझाव प्राप्त कर उन सुझावों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वाशन दिया गया। साथ ही थाना क्षेत्र की छोटी बड़ी घटनाओं पर तत्काल पुलिस को सूचना देने का अनुरोध किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, पूर्व प्रमुख बीरेन्द्र कुमार ओझा, स्थानीय मुखिया नागेंद्र प्रसाद,मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साह, रवींद्र कुमार राम, श्रवण कुमार, राकेश राम, लालबिहारी चौरसिया,नंदकिशोर यादव, मुकेश साह, पैक्स अध्यक्ष रजनीश यादव,एसआई नसीम खान सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।मालूम हो कि 22-27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत अलग-अलग तिथि के लिये अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित किये गए है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा