संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। मुख्य बाजार स्थित क्रीड़ा मैदान में डीएवी पब्लिक स्कूल बनियापुर द्वारा प्रायोजित एवं क्षत्रिय क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमी फाईनल गुरुवार को बनियापुर बनाम पुछरी के बीच खेला गया। जहाँ बनियापुर की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुछरी की टीम महज ग्यारवें ओवर में ही 81 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी बनियापुर की टीम दो विकेट के नुकसान पर मात्र 06 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए आसानी से फाइनल में जगह पक्की कर लिया। 04 विकेट झटकने के लिये बनियापुर टीम के कप्तान मोइन खान को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
इसके पूर्व एसडीपीओ सदर मुनेश्वर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र, वीआईपी के पूर्व प्रदेश सचिव श्रवण कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल के निदेशक धनंजय सिंह, सचिव प्रमोद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच का उद्धघाटन किया। क्लब के मुख्य कार्यकारी मृत्युंजय सिंह और व्यवस्थापक पंकज कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर मृत्युंजय सिंह, पंकज सिंह, पवन सिंह, पेड़ा सिंह, धर्मेंद्र बैठा, सूरज कुमार ठाकुर सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा