राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सिंहवाड़ा, दरभंगा (बिहार)। प्रखंड़ क्षेत्र में हरेक खेतो को पानी योजना के तहत भूमि चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। टेकटार, हरिहरपुर पूर्वी एवं पश्चिमी, कटका, भवानीपुर, अस्थुआ एवं सनहपुर में सर्वे का कार्य तेजी से चल रहा है। बीएओ अवधेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सनहपुर गांव में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए चार जगह का चयन किया है। जल संसाधन के कनीय अभियंता सनी कुमार एवं कृषि सलाहकार कुमार वैद्यनाथन के साथ सर्वे की टीम ने सनहपुर डीह में एक जगह एवं सनहपुर बुजुर्ग में तीन जगह इस योजना के क्रियान्वयन के लिए भूमिका चयन किया है। बीएओ ने बताया कि सनहपुर पंचायत में सरकारी नलकूप को भी ठीक कराने की व्यवस्था की जा रही है। दूसरी ओर अस्थुआ पहुंची टीम ने हर खेत को पानी योजना के तहत तीन जगह का चयन किया है। बीईओ ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में सर्वे का काम पूरा किया जाएगा।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
हथियार के बल पर पके हुए मक्के खेत से जबरदस्ती काट कर ले जा रहा था मना करने दी जान से मारने की धमकी