नई दिल्ली, (एजेंसी)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 24 फरवरी को उत्तराखंड की महिला कमांडो फोर्स और स्मार्ट चीता पुलिस को उत्तराखंड पुलिस में शामिल किया। कमांडो को खराब स्थिति में अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए ठोस प्रशिक्षण दिया गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान महिला कमांडो ने साहसी स्टंट दिखाए। एक जिम्नास्टिक ड्रिल का प्रदर्शन करते हुए महिला कमांडो आग की चरकी के अंदर से कूद गई। उत्तराखंड देश का चौथा राज्य बन गया है, जहां पुलिस विभाग में महिला कमांडो का एक दस्ता जोड़ा गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस लाइन में आयोजित एक समारोह में कहा कि उत्तराखंड देश का चौथा राज्य है। बल में 22 अच्छी तरह से प्रशिक्षित महिला कमांडो हैं जो युवा लड़कियों को आत्मरक्षा तकनीकों और शारीरिक चुस्ती-फुर्ती में प्रशिक्षित करने में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं। रावत ने महिला कमांडो को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षकों शिफू शौर्य भारद्वाज और रुबीना कोर्की को भी सम्मानित किया।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि ऐसे समय में जब आतंकवादी संगठन महिलाओं के गुर्गों का इस्तेमाल कर रहे हैं, आतंकवाद निरोधी अभियानों में एक सर्व-महिला कमांडो बल बहुत प्रभावी हो सकता है। इस अवसर पर पुरुषों और महिला कर्मियों दोनों से युक्त एक स्मार्ट चीता पुलिस भी लॉन्च की गई।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन