पटना। बिहार में मार्च में बैंकों का कामकाज 20 दिन ही होगा। मार्च में 11 दिन बैंकों में बंदी रहेगी। महीने के 7, 14, 21 और 28 मार्च को रविवार की साप्ताहिक बंदी रहेगी, जबकि 13 और 27 मार्च को दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंक में कामकाज नहीं होगा। 22 मार्च सोमवार को बिहार दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 29 व 30 मार्च को होली का अवकाश घोषित किया गया है। एआईबीओए के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी कहते हैं कि इस माह यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) द्वारा बैंक निजीकरण के खिलाफ 15 व 16 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल भी आहूत की गई है। इस तरह वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च में बैंक में छुट्टी के कारण 11 दिन तक कारोबार प्रभावित होगा। ग्राहक छुट्टियों को देखते हुए बैंकों से संबंधित अपना काम समय पर निपटा लें।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली