राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
डोरीगंज (सारण)। सदर प्रखण्ड के डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के मुकुंद टोला अवस्थित राधे-कृष्ण हनुमत महादेव मंदिर के प्रांगण में बैठक कर मंदिर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही होने वाले 5 मार्च से 15 मार्च तक 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ के सफल संचालन के लिए गांवों के प्रतिनिधि मंडल के लोगों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, मंदिर का साज सज्जा एवं प्रबंधन से सबंधित सभी महत्वपूर्ण कार्यो के लिए बहुत सारे निर्णय लिए गये। वहीं बैठक में क्षेत्र गांव समाज के सभी जागरूक और महत्वपूर्ण सामाजिक लोग शामिल हुए।मंदिर मूर्ति प्राण् प्रतिष्ठा समिति के अध्यक्ष सह सारण जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष, श्री राजेन्द्र प्रसाद राय ने बताया कि गांव के विकास में इस मंदिर का निर्माण और मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा, और 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ यह मील का पत्थर साबित होगा। आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष ई० राजेश कुमार ने बताया कि इस 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ में काशी, मथुरा, बनारस, से भी संत महात्मा की भारी संख्या में उपस्थिति होगी। और भारी पैमाने पर झूले, मीना बाजार और अन्य सभी तरह के झूले लगेगा। यज्ञ के सफल संचालन के लिए यज्ञ स्थल को पूरा सीसीटीवी कैमरा से लैंस किया जाएंगा। आयोजन समिति के सहायक कोषाध्यक्ष, सुशील कुमार यादव ने बताया कि यज्ञ में किसी तरह का कोई सुरक्षा में या अन्य किसी तरह का कोई चूक न हो इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण कमेटी का भी गठन किया गया है। और आयोजन समिति के वरीय सदस्य, मंटू राय ने बबताया कि यज्ञ शांति पूर्ण तरीका से सम्पन्न जो यह हम सभी की जिम्मेदारी है। और इसे जिम्मेदारी पूर्वक अपना कार्य समझ कर पूरा करना है। तभी जाकर यज्ञ सफल होगा। आयोजन समिति के द्वारा मंदिर कमिटी का गठन किया गया जिसमें भोजन प्रभारी, झगरू साह और अवधेश राय, सुरक्षा प्रभारी, मंटू राय, और चंदन कुमार यादव, पार्किंग प्रभारी के रूप में पवन कुमार यादव और मुमचुन राय, वहीं शोभायात्रा प्रभारी के रूप में अजय कुमार यादव, नगर भ्रमण प्रभारी के रूप में अजय कुमार यादव, प्रचार प्रसार प्रभारी के रूप में चंदन कुमार साह, मंच प्रभारी संजय कुमार यादव, मीडिया प्रभारी अभय राय ‘मुनचुन’ और यज्ञ स्थल पर सुलभ शौचालय, चलंत शौचालय, और पानी का भी उत्तम व्यवस्था किया गया है आयोजन समिति के तरफ से। इस अवसर पर देवेन्द्र राय, हेमन राय, विक्की कुमार, दीपक कुमार, रमेश राय ब्रमदेव राय, लालबाबू राय, राजेश कुमार, चंदन कुमार साह, अवधेश राय, अभय राय ‘मुनचुन’ पूर्व मुखिया, वीरेन्द्र सह, अजय कुमार यादव, साधु राय, सोनू ठाकुर, शिक्षक, कमलेश कुमार, अनिल ठाकुर, नागेन्द्र राय और अन्य भारी से संख्या में गांव के सभी गणमान्य लोग शामिल हुए।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि