राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। केंद्र सरकार द्वारा लगातार गैस और तेल के दाम में बढ़ोतरी और गैस सब्सिडी में कटौती पर बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के स्टेट कोऑर्डिनेटर रंजीत सिंह ने कहा कि महंगाई पर लगाम लगाने में केंद्र सरकार विफल साबित हो रही है। वे गड़खा में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घरेलू सिलेंडर पर जो सब्सिडी दी जाती है वह सब्सिडी अब धीरे-धीरे बंद के कगार पर पहुंच गई है। यही नहीं गैस की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सरकार द्वारा सिलेंडर तो दे दिया गया है लेकिन गैस की कीमतें इतनी बढ़ा दी गई है कि आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति गैस खरीदने में सक्षम नहीं होंगे। वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी लगातार इजाफा किया जा रहा है। तेल कंपनियों की ओर से अब तक के मूल्य बढ़ोतरी उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि लगभग सभी वस्तुओं के मूल्य में बढ़ोतरी होना आम लोग के जीवन बसर करने में कठिनाई पैदा कर रही है।


More Stories
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चुनाव पूर्व विधि व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर की बैठक, चेकपोस्ट लगाकर चलाया जाएगा गहन वाहन चेकिंग अभियान
डीएम ने लोक शिकायत के 14 मामलों की सुनवाई करते हुए किया समाधान