पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के बड़वाघाट बाजार स्थित ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल की पहली वर्षगांठ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, बहरौली मुखिया अजीत सिंह,दुरगौली पैक्स अध्यक्ष मुरारी सिंह ने संयुक्त से दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत करायी। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा मुस्कान, शबाना, प्रियंका, खुश्बू ने स्वागत गीत गाकर किया।कार्यक्रम में छात्र विराट कुमार, आर्यन कुमार,आयुषी कुमारी, नैन्सी कुमारी, युवराज कुमार सहित कई छात्र- छात्राओं ने देश भक्ति गीत, दहेज प्रथा, भारतीय शिक्षा प्रणाली पर आधारित एकांकी प्रस्तुत कर अतिथियों दर्शकों का मन माेह लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य सनोज ओझा ने विद्यालय के पहले वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामा शंकर सिंह ने किया।
मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक जगाने के लिए ग्रामीण स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए वे विधालय परिवार का तहे दिल से धन्यवाद देते हैं।वही बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि शिक्षा वह शेरनी का दूध हैं जो पियेगा वह शेर की तरह दहाड़ लगा कर अपना और अपने गांव का नाम रौशन करेगा।दुरगौली पैक्स अध्यक्ष मुरारी सिंह ने कहा कि उपस्थित सभी बच्चे सीओ और थानाध्यक्ष से सीख लें और शिक्षा के माध्यम से अपना नाम रौशन करें। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कहां कि बच्चे देश का भविष्य हैं सभी बच्चे पढ़ें और रोजगार के अवसर पर आगे बढ़े। वही उन्होंने कहा कि वे सभी लोगों से निवेदन करतें हैं कि वे पुलिस का मदद करें और यदि सड़क पर मोटरसाइकिल या चार चक्का चलातें हैं तो हेमलेट और सीट बेल्ट पहनकर यातायात के नियमों का पालन करतें हुए वाहन चलाए।मौके पर कौशलेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, रामनरेश सिंह अवकाश प्राप्त शिक्षक, शैलेन्द्र सिंह मौजूद रहे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि