संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। तरैया थाना क्षेत्र की पुलिस ने पुलिस सप्ताह मनाते हुए पांचवे दिन शुक्रवार को थाना परिसर में शांति एकता समिति रसीदपुर के सदस्यों के साथ वृक्षारोपण करते हुए आम एवं लीची जैसे कई फलदार वृक्षों को लगाया एवं इस अवसर पर शांति समिति के सभी सदस्यों के साथ हमेशा समाज में अमन-चैन और भाईचारा कायम रखने के लिए सजग रहने का संकल्प लिया। ज्ञातव्य हो कि पुलिस सप्ताह के दौरान वृक्षारोपण का कार्यक्रम तो अन्य कई थानों में भी चला लेकिन तरैया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने इससे और सकारात्मक तरीके से मनाते हुए शांति समिति के सदस्यों के साथ मिलकर वृक्षारोपण करने का विचार किया और उनके इस प्रस्ताव को सुनकर शांति समिति के सभी सदस्य उनके इस सराहनीय कदम की प्रशंसा करते हुए थाना परिसर पहुंचे।
मौके पर नमामि भारत नेचर केयर फाउंडेशन के निदेशक संजय कुमार गुप्ता ने उपस्थित सभी लोगों को औषधीय फसलों की खेती के विषय में विस्तार पूर्वक बताया एवं सभी लोगों से आग्रह किया कि आप लोग अपने आसपास के किसानों को औषधीय फसलों की खेती करने को प्रेरित करें जिससे किसानों को बहुत कम लागत पर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो पाएगा। विगत 5 दिनों से पुलिस सप्ताह मना रही तरैया पुलिस ने पहले दिन तरैया बाजार के तरैया मसरख मोड़ समेत कई चौक चौराहों पर हेलमेट चेकिंग करते हुए नहीं लगाने वालों को गुलाब का फूल देख कर शर्मिंदा किया वहीं दूसरे दिन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट पेंटिंग बनाने वाले प्रतिभागी छात्रों को सारण एसपी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन तरैया पुलिस द्वारा पुलिस पब्लिक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस की टीम ने पब्लिक टीम को 12 रनों से पराजित किया वहीं चौथे दिन प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय तरैया में पुलिस द्वारा छात्र संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें तरैया थाना अध्यक्ष श्री कुमार ने छात्रों से आत्मीयता पूर्वक बात करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और कहा की पुलिस से डरना नहीं चाहिए बल्कि अगर कहीं कुछ गलत हो रहा है तो सूचित करना चाहिए और दोषी व्यक्ति को सजा दिलाने में पुलिस की मदद करनी चाहिए। इसी कड़ी में पुलिस सप्ताह के पांचवे दिन यह पुलिस द्वारा शांति समिति के सदस्यों के साथ मिलकर वृक्षारोपण करने के दौरान मौके पर शांति समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल्लाह खान एवं सुरेंद्र सिंह, संयोजक नरेश कुमार एवं भोला खान सदस्य हबीबुल्लाह खान, बिरेंद्र मांझी, अख्तर खान, लालबाबू सिंह, डॉक्टर शकील खान, मोहन सिंह, मुन्ना मियां, कमला साह, हफिज मियां, सुखदेव सिंह, मोहम्मद शाह, राजकुमार राम, कैसर अली, रियाजुद्दीन उपस्थित रहे वही प्रिय थानाध्यक्ष राजेश कुमार एएसआई जामुन प्रसाद समेत अन्य स्टाफ की मौजूदगी रही।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि