सहरसा (बिहार)। राष्ट्रीय प्रतिवाद दिवस के अवसर पर जिला समाहरणालय के समक्ष शुक्रवार को प्रतिवाद दिवस कार्यक्रम मनाया गया। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर कर्मचारी श्रमिक आमजनों के विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को स्थानीय समस्याओ से सम्बंधित माँग पत्र के संंलेख महासंघ के जिला मंत्री शरद कुमार के नेतृत्व मे जिलाधिकारी के माध्यम से सौपा गया ।जिसमें प्रमुख मांगो मे ठेका , संविदा, मानदेय, आउटसोर्सिंग, स्कीम वर्कर्स, दैनिक वेतन भोगी मौसमी कर्मचारियों की सेवा नियमित कर सरकारी सेवक घोषित करने, कमांड कर्मचारियों को राज्य कर्मियों का दर्जा देते हुए उसी की भाँति पंचम, षष्ठम, एवं सप्तम वेतन पुनरीक्षण का लाभ के साथ एसीपी,एमएसीपी का लाभ अविलंब प्रदान करने,एन पी एस समाप्त कर सबको पुराने पेंशन का लाभ देने,कर्मचारियों एवं पेंशनरों का जनवरी 20 से डीए एवं डी आर पर लगी रोक की वापसी करने,सामान काम का समान वेतन देने की मांग की है।साथ ही रिक्त पदों पर नियमित बहाली करने,सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण पर रोक लगाई जाए।कर्मियों के प्रोन्नति पर रोक संबंधी आदेश को वापस लिया जाए।अनिवार्य सेवानिवृत्ति एवं संविदा आउटसोर्सिंग कर्मी विरोधी काले आदेश को वापस लिया जाए।वर्ष 2013 के बाद की हड़ताल अवधियों को विनियमित करते हुए अवधि का वेतन भुगतान किया जाए। मंत्रिपरिषद के निर्णय अनुसार क्षेत्रीय स्थापनाओं में निम्न वर्गीय एवं उच्च वर्गीय लिपिक के पदों का 60 : 40 के अनुपात में वर्गीकरण संबंधी आदेश निर्गत किया जाए। कर्मचारियों को समय से वेतन,मानदेय,प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए।तथा इसके निमित पर्याप्त आवंटन उपलब्ध कराया जाए।प्रतिवाद दिवस कार्यक्रम मे जिला मंत्री शरद कुमार, प्रमंडलीय मंत्री संतोष झा, समाहरणालय संघ के अध्यक्ष प्रभात सिंह, मंत्री समरेंद्र सिंह, सुरज कुमार, मनोज झा , बमबम झा , राजस्व कर्मचारी संघ के रामनाथ प्रसाद ,अनिल मिश्र, धर्मेंद्र यादव ,राकेश झा, स्वास्थ्य संघ से सावन कर्ण, धर्मेंद्र कुमार, पंकज शिक्षा अनुसचिवय कर्मचारी संघ से ललित ना. मिश्र, शशिभुषण सिंह, कृष्ण कुमार ,अमरनाथ चौबे, अमोल कुमार झा पी.एच.ई•डी से बच्चा सिंह, काडा संघ एवं सिंचाई से मनोहर प्रसाद सिंह ,वीरेन्द्र कुमार , पवन कुमार,चन्देश्वरी प्र.यादव, अमिताभ सिंह, उमेश यादव, संजय कुमार , कश्यप कुमार मुन्ना सहित अन्य मौजूद थे ।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
गर्भवती माताओं की सम्पूर्ण देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारी-सिविल सर्जन