सुभाष प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। रविवार को थानाक्षेत्र के भोरहां में विकास भवन पर सैकड़ो मनरेगा मजदूर की बैठक मनरेगा मजदूर सभा के नेतृत्व में हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव सभापति राय ने कहा देश भयानक बेरोजगारी के दौर से गुजर रहा है ।दूसरी तरफ मनरेगा के तहत ग्रामीण मजदूरों को सरकार के रोजगार देने के दावे बावने साबित हो रहे हैं। मजदूरों ने काम किया है लेकिन मजदूरी भी समय से भुगतान नही हो रहा जिसके चलते ग्रामीण मजदूरों के सामने काम करते हुए भी भुखमरी की समस्या उतपन्न हो रही है।मनरेगा में नाम जुड़ने के वावजूद भी लोगो को काम नही मिल रहा है। मनरेगा मजदूरों के इन तमाम सवालों ,मनरेगा में नए मजदूरों के नाम जोड़ने , मनरेगा मजदूरों की काम की गारंटी करने , बकाया राशि का अविल्मब भुगतान करने , साल में दो सौ दिन काम एवं पांच सौ रुपया न्यूनतम मजदूरी की गारंटी करने जैसी सवालों को लेकर मनरेगा मजदूर सभा प्रखण्ड के सभी पंचायतों के बेरोजगार ग्रामीण मजदूरों मनरेगा मजदूरों से सम्पर्क कर दिनांक 5 मार्च 2021 को पानापुर प्रखण्ड मुख्यालय पर विशाल धरना दिया जाएगा।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि