संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। शिक्षक कभी सेवानिबृत नहीं होते, बल्कि ताउम्र शिक्षा का अलख जगाने को लेकर प्रयासरत रहते है। उक्त बाते उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोल्लूआ के पूर्व प्रचार्य परशुराम सिंह ने रविवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली के प्रांगण में शिक्षक कन्हैया पंडित के बिदाई सह सम्मान समारोह के अवसर पर उपस्थित शिक्षको को सम्बोधित करते हुए कही। बिदाई सह सम्मान समारोह में सेवानिबृत शिक्षक को अंगवस्त्र, शॉल, डायरी, पेन आदि सामग्री देकर शिक्षको ने सम्मानित किया। इसके पूर्व विद्यालय के एचएम सच्चिदानंद शर्मा, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रवींद्र कुमार राम एवं अन्य वक्ताओं द्वारा सेवानिबृत शिक्षक के उक्त विद्यालय में 06 वर्षो के सेवाकाल की चर्चा करते हुए शिक्षको एवं अभिभावकों के साथ मधुर व्यवहार, आपसी मेल और सद्भाव के साथ काम करना,सबको एक साथ लेकर चलने एवं स्कूली बच्चों के साथ अपने बच्चों की तरह व्यवहार करने की प्रबृत्ति की जमकर सराहना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिबृत एचएम परशुराम सिंह और संचालन एचएम राजेश्वर प्रसाद साह के द्वारा की गई। मौके पर डीडीओ जलालुदीन अंसारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव अनुज कुमार सिंह, बीआरपी सतेंद्र मिश्रा, एचएम प्रदीप कुमार, सोनु गिरी सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थें। मालूम हो की 28 फरवरी को उक्त शिक्षक सेवानिबृत हुए।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि