- खोदाईबाग ने बनियापुर की टीम को 100 रन से हरा ट्राफी पर जमाया कब्जा
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। खेल से न सिर्फ शारीरिक विकास बल्कि मानसिक विकास भी होता है। खेल से हमे एक दिशा मिलती है। जिस माध्यम से रोजगार की भी अपार संभावना निहित होती है। ऐसे में युवाओं से अपील है कि खेल के क्षेत्र में बेहतर कर जिला, राज्य और देश का नाम रैशन करे। उक्त बातें सारण एसपी संतोष कुमार ने रविवार को बनियापुर क्रीड़ा मैदान में डीएवी पब्लिक स्कूल बनियापुर- पुछरी द्वारा प्रायोजित एवं क्षत्रिय क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में उपस्थित खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कही। सारण एसपी ने कहा कि खेल हार-जीत पर ध्यान दिए वगैर सकारात्मक माहौल में होनी चाहिये। फाइनल मुकाबला मोइन- 11 बनियापुर की टीम बनाम टाइगर- 11 खोदाईबाग टीम के बीच खेला गया। जहाँ बनियापुर की टीम ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। खोदाईबाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर 325 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए खेलने उतरी बनियापुर की टीम महज 225 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। इस तरह से खोदाईबाग की टीम ने चमचमाती ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को बल्ब द्वारा पुरस्कार बितरण करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खोदाईबाग टीम के नुमान खान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।इसके पूर्व फाइनल मैच का विधिवत उद्धघाटन सारण एसपी संतोष कुमार, जिला परिषद भाग- 01 के भावी प्रत्याशी जमादार राय,राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव, स्थानीय मुखिया नागेन्द्र प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष रजनीश यादव क्लब के मुख्य कार्यकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।मौके पर जिलापार्षद गीतू सिंह, जिलापार्षद प्रतिनिधि परवेज अख्तर ,बिजेंद्र सिंह, हरेलाल यादव, राजेश यादव, मृत्युंजय कुमार सिंह, व्यवस्थापक पंकज सिंह, राजेश सिंह, पवन सिंह, सूरज ठाकुर, शशिशेखर सिंह सहित सभी सदस्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा