पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखण्ड के चाँदकुदरिया गाँव मे बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह का चुनाव जीतने के बाद पहली बार रविवार को नागरिक अभिनन्दन किया गया।प्रखंड उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने कहा कि चांद कुदरिया पंचायत ने हर बार विधायक को रिकार्ड मतों से विजयी बनाया। चुनाव के समय ही गांव वालों ने विधायक जी से कहां था कि उनकी जीत के बाद पहला अभिनंदन समारोह इसी गांव में होगी उसी को लेकर चौथी बार रिकार्ड मत से विधायक बने केदारनाथ सिंह को फूल माला से लाद बैंडबाजा के साथ ग्रामीणों ने गर्मजोशी से अभिनन्दन किया। मौके पर उपप्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने विधायक से चांद कुदरिया पंचायत को आदर्श पंचायत घोषित किया जाए यह इलाका के बाढ़ से ग्रसित रहता है तीन जिला का बॉर्डर है और किसी का तबीयत खराब होने पर 14 किलोमीटर की दूरी तय कर मशरक जाना पड़ता है राजापट्टी में उप स्वास्थ्य केंद्र है।जो वर्षो से बन्द पड़ा है जिसे चालू कराने की मांग उप प्रमुख ने ग्रामीणों के साथ रखी। विधायक ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास जिस गति से बड़े भाई प्रभुनाथ सिंह ने किया वैसे ही मैं उनके पथ पर चलते हुए सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं शीघ्र ही स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य कार्य प्राथमिकता के आधार पर होगा। राजद विधायक ने मीडिया को बताया कि मशरक प्रखंड के सभी इलाकों का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है सड़क से लेकर स्वास्थ्य सेवा तक के सुधार के लिए वे कार्यरत हैं। वही कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों के साथ विधायक ने सीवान सड़क दुर्घटना में मरे दो बच्चों के परिजनों से मिल सांत्वना दिया।मौके पर पंचायत के मुखिया मुन्ना मांझी, समाजसेवी यशवंत सिंह, असरफ़ अली, अब्बास हुसैन, तारकेश्वर सिंह , सुरेन्द्र पांडेय, भरत प्रसाद एवं मुखिया अनिल मांझी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा