सहरसा (बिहार)। आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। सोनवर्षा प्रखंड मुख्यालय में ही मतगणना केंद्र बनाये जाने के लिए रविवार को प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी सह बीडीओ कैलाशपति मिश्र, सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी, सोनवर्षा थानाध्यक्ष मो. अकमल हुसैन ने मुख्यालय स्थित प्लस टू विद्यालय भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छह कमरे और मतगणना के लिए एक कमरे का चयन किया गया। मौके पर उपस्थित प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव में व्रजगृह और मतगणना केंद्र प्रखंड मुख्यालय में ही बनाया जाना है। चुनाव आयोग के द्वारा सभी नियमों के साथ व्रजगृह के नजदीक ही मतगणना केंद्र बनाए जाने के लिए भवन का चयनित किया गया है। मतगणना स्थल पर जुटने वाले मतगणना अभिकर्ता सहित व्रजगृह के सुरक्षा के लिए पुलिस बल के रहने की भी समुचित व्यवस्था है। चुनाव में डिस्पेच सेंटर सहित ईवीएम मशीन रखने की भी व्यवस्था किये जाने के कारण से प्लस टू विद्यालय को चयनित किया गया है। निरीक्षण के दौरान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दीपक कुमार, मो. तनवीर आलम सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
गर्भवती माताओं की सम्पूर्ण देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारी-सिविल सर्जन