- रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा जेपीयू में बनाया जाएगा औषधीय उद्यान
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। मंगलवार के दिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर फारूक अली के द्वारा छपरा स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम का भ्रमण किया गया। कुलपति प्रोफ़ेसर फारूक अली मिशन के प्रभारी स्वामी अतिदेवानंद महाराज के निमंत्रण पर मंगलवार के दिन रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा में भ्रमण करने के लिए पहुंचे थे । उन्होंने भ्रमण के दौरान मिशन के साज सज्जा तथा वहां पर लगे छोटे बड़े पेड़ पौधों को देखकर काफी खुशी जाहिर की । कुलपति द्वारा रामकृष्ण मिशन स्थित पुस्तकालय में जाकर के बहुत पुस्तकों को देखा गया । जब कुलपति पहुंचे तो पुस्तकालय में बहुत से छात्र पढ़ाई कर रहे थे बातों ही बातों में उन्होंने छात्रों से पढ़ाई के बारे में उनकी जागरूकता की जानकारी ली एवं पुस्तकालय में पढ़ रहे छात्रों से प्रश्न किए। जिसमें छात्रों ने कुलपति के प्रश्नों का जवाब दिया , इससे कुलपति काफी प्रसन्न हुए। गौरतलब है कि स्वामी अतिदेवानंद महाराज जेपीयू के एनएसएस के सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं। भ्रमण के दौरान कुलपति फारुक अली ने आश्रम के प्रधान स्वामी अतिदेवानंद महाराज से विश्वविद्यालय में नर्सरी के पास एक औषधीय उद्यान लगाने की बात किए। उनके बातों पर स्वामी अतिदेवानंद ने सहमति प्रदान की। आश्रम को देखकर कुलपति बहुत प्रसन्न हुए कुलपति ने कहा कि रामकृष्ण मिशन में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होता है तथा किसी भी जाति के छात्र यहां पर पढ़ सकते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा