संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। राजपुताना क्रिकेट क्लब के सौजन्य से बलुआ क्रीड़ा मैदान में क्रिकेट कप का फाइनल मुकाबला हुरहरा और सरेया की टीम के बीच खेला गया। जहाँ सरेया की टीम ने 05 विकेट से जीत दर्ज कर कप पर कब्जा जमा लिया। मैच का उदघाटन समाजसेवी सह जिला परिषद प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने फीता काटकर किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हुरहरा की टीम ने निर्धारित ओवरों में 218 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी सरेया की टीम 15 ओवरों में ही लक्ष्य को प्राप्त कर 05 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर शील्ड अपने नाम कर लिया। इस दौरान गुड्डू सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए जीत-हार की परवाह किये वगैर खेल भावना के साथ आगे भी खेलते रहने की अपील की गई। इसके पूर्व फाइनल मैच को लेकर खेल मैदान में ढ़ोल- नगाड़े की धुन पर घुड़दौर का भी आयोजन किया गया। मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों के साथ- साथ सैकड़ों की संख्या में दर्शकगण मौजूद रहें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी