संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। सोमवार को प्राथमिक विद्यालय खुलने पर भले ही उपस्थिति कम थी। मगर मंगलवार से विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ने लगी है। मंगलवार को प्रायः सभी विद्यालयों में उपस्थिति औसत से अधिक रही। हालांकि अभी विभागीय निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के प्रति एहतियात बरतते हुए प्रतिदिन 50 प्रतिशत बच्चों को ही विद्यालय बुलानी है। इस बीच विद्यालयों में सोसल डिस्टेंसिग और मॉस्क का उपयोग करने को लेकर विद्यालय प्रबंधन भी सजग दिख रहा है। विभागीय स्तर पर विद्यालयों को अब तक मॉस्क उपलब्ध नही कराए जाने की बात बताई जा रही है। बावजूद इसके विद्यालय प्रबंधन द्वारा मॉस्क का वितरण कर छात्रों को पठन-पाठन के क्रम में मॉस्क लगाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।प्राथमिक विद्यालय कन्हौली मठिया के एचएम धनंजय पांडेय ने बताया कि समाजिक दूरी का पालन करते हुए छात्र/ छात्राओं को बैठने की व्यवस्था की गई है। वही प्राथमिक विद्यालय कन्हौली के एचएम मंजू कुमारी ने बताया कि सभी बच्चों के बीच मॉस्क का वितरण कर दिया गया है। वर्ग 02 के छात्र आदित्य कुमार ने बताया कि अपने और अपने सहपाठियों की सुरक्षा को लेकर हम सभी बच्चे मॉस्क लगाकर ही विद्यालय पहुँच रहे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा