पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के कर्ण कुदरिया पंचायत के राजापट्टी रेलवे स्टेशन के पास दशकों पहले कड़ोरो रुपए की लागत से बने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र आज बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है।एक तरफ केंद्र एवं प्रदेश सरकार ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, वहीं इस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार इसको लेकर बेपरवाह हैं। इनकी लापरवाही के चलते कड़ोरो की लागत से बने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र उद्घाटन के अभाव में आज जर्जर हो चुके हैं।यह केंद्र तो ऐसा हैं जो निर्माण पूरा होने के बाद आज तक खोला ही नहीं गया और इस केंद्र में झाड़ियां तक उग चुकी हैं। वहीं गांव के अराजकतत्व उनके खिड़की, दरवाजों सहित अन्य सामान चुरा ले गए हैं। केंद्र तो जुआं खेलने का अड्ड़ा बन चुका हैं। विगत 10 वर्षों पूर्व बना अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के चालू करने के लिए ग्रामीणों ने दर्जनों बार शिकायत दर्ज कराई जिसमें अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की तैनाती की मांग की। ग्रामीण बताते हैं कि यह अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सदुर ग्रामीण इलाके में बनने से गाव वालों को लगा कि उन्हें भी सरकार द्वारा घोषित स्वास्थ्य सेवा मिल पाएंगी पर भवन बनने के बाद आज खंडहर होने को है पर आज तक चिकित्सक तो छोड़िए कोई झांकने तक नहीं पहुंचा है। गांव में किसी के बीमार होने पर 10 किलोमीटर दूर मशरक जाना पड़ता है।यदि कड़ोरो रुपए से बने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थय सेवाएं बहाल कर दी जाएं जो ग्रामीण इलाकों के गरीब तबके के लोगों को फायदा पहुंचता।वही यदि आज भी इस भवन की मरम्मत कार्य कराकर स्वास्थ्य सेवा सुदृढ कर दी जाएं जहां प्रथम स्तर का इलाज मिल सके और इस इलाके से गुजर रही एस एच-90 पर प्रतिदिन हो रही सड़क दुघर्टना में घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा सकता है।बीते दिनों पहले चांद कुदरिया गांव में बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह के नागरिक अभिनंदन समारोह में प्रखंड उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने की मांग की जिस पर विधायक श्री सिंह ने मामले में सुधार का भरोसा जताया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण