छपरा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र के आमडाढ़ी गांव के वार्ड संख्या 11 के सदस्य अवधेश सिंह के दरवाजे से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने अपाची बाइक की चोरी कर ली। गृहस्वामी को मंगलवार की सुबह बाइक चोरी की घटना की जानकारी हुई। इस संबंध में वार्ड सदस्य अवधेश सिंह के पुत्र बिट्टू सिंह ने दरवाजे की चहारदीवारी से बाइक चोरी होने की सूचना एकमा थाना पुलिस को दी है। वहीं पुलिस पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है। वहीं बाइक चोरी को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त असमाजिक तत्वों द्वारा बाइक की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बीते 13 जनवरी की रात्रि में इसी गांव के जिला शिक्षा कार्यालय में तैनात सहायक सत्येंद्र नारायण सिंह के अनुज व दवा व्यवसायी सुनील कुमार सिंह के चर की चहारदीवारी में स्थित गैराज से उनकी बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई थी। इतना ही नहीं पूर्व में इसी गांव के निवासी व जदयू नेता श्रीप्रकाश सिंह उर्फ महेश सिंह के दरवाजे से बाइक की चोरी की जा चुकी है।उधर आमडाढ़ी पंचायत के पूर्व मुखिया व कर्णपुरा गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह के अलावा श्रीकांत सिंह, राधा मोहन सिंह व आमडाढ़ी गांव निवासी सोनू यादव की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि बाइक चोरी में शामिल चोरों को गिरफ्तार करने व चोरी की बाइक बरामद करने हेतु छापेमारी की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा