दाउदपुर/मांझी (सारण)। मांझी के प्रसिद्ध राम घाट स्थित मौनिया बाबा मंदिर परिसर में 11 दिवसीय श्री करुणा निधान महाशक्ति यज्ञ को लेकर मंगलवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु भक्त लाल-पीले वस्त्र धारण कर शामिल हुए। रंग बिरंगे परिधानों में निकली कलश यात्रा का मनोरम दृश्य देखते ही बन रहा था। हाथी-घोड़े और बैंड बाजा से सुसज्जित कलश यात्रा मांझी के बलिया मोड़ मांझी चट्टी तथा थाना बाजार होते हुए प्रसिद्ध मधेश्वरनाथ मंदिर पहुंचा तथा यज्ञ स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हो गया। इससे पहले यज्ञ स्थल पर काशी से पधारे विद्वान आचार्य ब्राम्हणों ने पूर्ण विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। संत श्री राम दास जी महाराज के नेतृत्व में निकली कलश यात्रा में पूर्व मुखिया जय प्रकाश सिंह, उमाशंकर ओझा, घनश्याम ओझा टार्जन बाबा, रामचन्द्र यादव, लाल बाबू सिंह, भोला सिंह ब्यास तथा टीएन सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। यज्ञ के संयोजक संत ने बताया कि यज्ञ में अनेक विद्वान प्रवाचक व संत पधार रहे हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा