छपरा (सारण)। जिले के रिविलगंज के राम लखन दास स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा शारंगधर दुर्गा मंदिर के प्रांगण मे वॉलीबॉल टूर्नामेंट स्नयका बड़का बैजू टोला में आयोजित किया गया। यह उद्घाटन मैच प्रतियोगिता छपरा और कोपा ग्राम के टीमों के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच को देखने हेतु आस-पास सहित हज़ारो दर्शक उपस्थित हुए। इस बालीबॉल मैच प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह बिहार भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. राहुल राज एवं देवेंद्र सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान डॉ. राहुल ने दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को ढ़ेरो शुभकामना सहित अपना शुभाशीष प्रदान करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। सभी ने इस खेल प्रतियोगिता की प्रस्तुति का बखूबी आंनद उठाया। इस मौके पर डॉ.राहुल राज ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रतियोगिता में तो हार-जीत लगी रहती है। हमें इससे निराश होकर अपना मनोबल कम नहीं करना चाहिए। क्योंकि कोई भी विजेता बचपन से नही होता और न ही उच्च क्षमता उसे विरासत में मिलती है। बल्कि सभी अभ्यास, लगन, मनोबल और अनुभव के आधार पर ही विजयी होते हैं। अतः हमें सदैव अभ्यास जारी रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि खेल से फिटनेस एवं स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिस्क का विकास होता है। साथी आयोजनकर्ता को भी धन्यवाद दिया। जो इन्होंने इतना बढ़िया मैच का आयोजन कराया। इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह (मुन्ना) पप्पू सिंह, परमात्मा सिंह, आकाश कुमार सिंह, पिंटू सिंह, अमित कुमार सिंह, मोहन राय, विकास कुमार सिंह एवं गांव के समस्त गणमान्य लोग उपस्थित थे।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा