राशन के लिए उपभोक्ताओं ने किया हंगामा
मांझी(सारण)। प्रखंड क्षेत्र के दाउदपुर पंचायत में राशन नही मिलने पर दर्जनों उपभोक्ताओं ने जम कर हंगामा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जब उपभोक्ता राशन के लिए डीलर हरिशंकर साह के पास पहुंचे। डीलर ने कहा कि राशन समाप्त हो गया है, तो उपभोक्ता भड़क गए। उसके बाद डीलर के ऊपर मनमानी करने का आरोप लगाने लगे। लोगों का कहना था कि लॉक डाउन में सरकार और विभाग द्वारा कहा जा रहा है कोई भी उपभोक्ता राशन से वंचित नही होगा। वहीं हम लोग चार दिनों से राशन के लिए दुकान का चक्कर लगा रहे है। लोगो ने डीलर से तत्काल एमो और सीओ को बुलाने की बात कही और अपनी जिद्द पर बैठ गए। उसके बाद डीलर ने एमओ को मोबाइल पर इस घटना की पूरी जानकारी दी। उसके बाद डीलर ने वंचित लोगों को आश्वासन दिया कि मई माह में उनको राशन उपलब्ध कराया जाएगा। डीलर हरिशंकर ने बताया कि विभाग से राशन का आवंटन कम मिला है। सूची के अनुसार 970 यूनिट पर महज 1396 क्विंटल गेंहू और 2094 क्विंटल चावल तथा निशुल्क वितरण के लिए 3215 क्विंटल चावल उपलब्ध कराया गया है। जिसमें 92 कार्डधारियों को वितरित की गई है। जबकि अभी 65 लाभार्थी राशन उठाव से वंचित है। राशन से वंचित लोगो में रामरती देवी, शाहजहां वेगम, अनीता देवी, राबिया खातून, अहमदी निशा, जमिरा निशा, नूरजहां , जहांआरा , बेबी खातून, नजबुन निशा, सहजादी खातून, फूल देवी, रेहाना खातून, सरवरी, म. जाबिर हुसैन, अकबरी खातून, गुंजा अफरोज आदि शामिल थे। उधर घोरहट पंचायत के डीलर विष्णु चंद भारती के द्वारा राशन वितरण में मनमानी का वीडियो वायरल होने के बाद बीडीओ नील कमल ने एसडीओ से कार्रवाई की अनुशंसा की है


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा