पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। पीएचसी में कोविड वैक्सीनेशन के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के 40 लोग को पहला डोज जबकि 150 लोगों को दूसरे डोज का टीका दिया गया। बुधवार को टीकाकरण की शुरुआत में बाजार क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पत्नी के साथ टीका लिया। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नि:संकोच होकर टीका लेना चाहिए। किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। प्रधानमंत्री ने टीका लेकर अपनी जवाबदेही निभाई है तो हम सब पीछे क्यों रहें। उन्होंने परिजनों के साथ टीका लिया है और सभी को अपनी बारी आने पर टीकाकरण अभियान में भाग लेना चाहिए। पीएचसी प्रबंधक के अनुसार बुधवार से उनके यहां वैक्सीनेशन कार्य शुरू हो गया है। साथ ही कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा फेज भी आरंभ हुआ है। इस फेज में 60 साल से ऊपर उम्र वाले व्यक्तियों को टीका लगाया गया।हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर के बाद आम जनता को रजिस्ट्रेशन के पश्चात कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड का पोर्टल व्यस्त होने के कारण मात्र 40 लोगों को ही कोविड 19 का वैक्सीन दी जा सकी है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, बीसीएम लव कुश कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, एएनएम गीता देवी आदि उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा