लहलादपुर: कपड़ा धोने गये तालाब में डूबने से दादा-पोती की मौत
लहलादपुर(सारण)। जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के किशुनपुर लौआर गांव के एक पोखरा में डूबने से दादा-पोती की मौत हो गई। मृतक किशुनपुर लौआर गांव के ही 65 वर्षीय नरसिंह महतो उर्फ भगवान महतो व उनकी पोती 13 वर्षीय पुत्री अन्नू कुमारी थी। परिवार के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार के दिन लगभग साढ़े 11 बजे नरसिंह महतो अपनी पोती के साथ कपड़ा धोने पोखरा में गए थे। वापसी में काफी देर हो जाने के कारण घर के लोगों ने खोजबीन की। देखा कि दादा का गमछा तालाब में उपला रहा है। अप्रिय घटना की आशंका से परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया। काफी खोजबीन के बाद दोनों का शव तालाब से बरामद किया गया। अनुमान है कि एक को डूबते देख बचाने में दूसरा भी डूब गया होगा।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव