- जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से शिक्षकों को प्रदान किया प्रमाण पत्र
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिले के राजकीय उच्च विद्यालय में स्थापित उन्नयन बिहार के कक्ष में अरविंदो सोसाइटी के द्वारा शिक्षा में शून्य निवेश के प्रशिक्षण उपरांत संकुल समन्वयकों को प्रमाण पत्र दिया गया जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा राजन गिरी संभाग प्रभारी विकास कुमार एवं अरविंदो सोसाइटी के मनीष कुमार शिक्षा में नवाचार का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया। वहीं अजय कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से अपने विद्यालय और अपने संकुल के विद्यार्थियों को नई- नई पाठ योजनाओं को नए- नए तरीकों से पढ़ाने की विधि व्यवस्था किया जाए राजन गिरी ने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग किया जाएग। अरविंदो सोसाइटी के प्रशिक्षक ने बताया कि यह प्रशिक्षण ऑनलाइन प्रशिक्षण हुआ है जिसमें जिले के 50 शिक्षकों ने भाग लिया जेडआईआईईआई एवं एचडीएफसी के सहयोग से प्रशिक्षण हो रहा है शिक्षा में नवाचार शून्य निवेश के थीम पर यह काम किया जा रहा है। अरविंदो सोसाइटी से राज्य स्तर देश स्तर एवं विदेश स्तर पर शिक्षक अपने नए नवाचार को देकर पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। यह पूर्णतः ऐप के माध्यम से शिक्षक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जा सकता है। प्रशिक्षण प्राप्त होने पर विजेंद्र कुमार विजय, प्रदीप कुमार सिंह, मेराज खालिद, अनुपमा कुमारी, कविता सिंह, शौकत अली अंसारी, पवन कुमार, अरुण कुमार ओझा, मुकेश प्रसाद, अतुल कुमार, विकास कुमार, सुषमा कुमारी आदि शिक्षिकाएं शिक्षक उपस्थित उन्हें प्रमाण पत्र मिला।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा