तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के जयथर गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को तरैया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सम्बंध में तरैया थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक हरेंद्र पासवान ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि बीएमपी जवानों के साथ दिवा-गश्ती में जा रहे थे जैसे ही जयथर गांव में पहुचे तो देखे कि एक व्यक्ति हल्ला हंगामा कर रहा है, तथा लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गया है। जिस कारण राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही हैं। हंगामा कर रहे व्यक्ति के नजदीक गए तो उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी। जिसे पकड़ कर बीएमपी जवानों के सहयोग से गाड़ी पर बैठाया गया। पूछने पर वह अपना नाम कन्हैया लाल महतों बताया। ततपश्चात उसे लेकर पानापुर थाने में ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच कराया गया। जिससे इसके शराब पीने की पुष्टि हुई। शराब पीकर हल्ला हंगामा करना एक संज्ञेय अपराध हैं। पुलिस मामले में उक्त आरोपी के खुलाफ़ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा