राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के खैरा पंचायत में पानी टंकी के पास प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी, डॉ पंकज कुमार ने पंचायत के सभी भेड़- बकरियों को पीपीआर बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ने पशुओं में होने वाले पीपीआर रोग के बारे में बताया कि यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें भेड़- बकरियों को दस्त एवं नाक से पानी निकलना शुरू हो जाता है जिसके बाद 50 प्रतिशत ही भेड़-बकरियां जीवित बच पाती है। टीकाकरण ही इसका मुख्य इलाज है। उन्होंने बताया कि भेड़- बकरियों में एक टीका लग जाने पर यह 3 वर्षो तक उनसे यह बीमारी दूर रहती है। टीकाकरण अभियान में 4 माह से ऊपर के भेड़-बकरियों को टीका लगाया जा रहा है। वहीं पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में वैक्सीनेटरों की नियुक्ति की गई है जो अपने आवंटित क्षेत्रों में घूम-घूम कर टीका लगाने का कार्य 5 मार्च से 19 मार्च तक करेंगे। वहीं टीका दिलवाने के लिए क्षेत्र स्थल पर काफी संख्या में पशुपालक भेड़-बकरियों को लेकर पहुंचे थें जिनका टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर वार्ड सदस्य उतिम चौरसिया, मोजम्मिल हुसैन, राजा बाबू, जय मंगल राय, विकास कुमार सिंह, मंतोष कुमार, आनंद कुमार, मेजर हुसैन, रिजवानुल आजम अंसारी, के साथ पंचायत के पशुपालक उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी