छपरा (सारण)। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र छपरा के तत्वावधान में डाक बंगला रोड स्थित साई मन्दिर के समीप बस्ती में स्वच्छता एवं कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत, झाड़ू, डस्टबिन, मास्क, साबुन आदि का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम एकमा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विष्णु शरण तिवारी, रोहित कुमार पाण्डेय, पूर्व स्वयंसेवक पीयूष राठौर आदि के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस अवसर पर विष्णु शरण तिवारी के द्वारा बस्ती के लोगों को बताया गया कि कोरोना संक्रमण काल अभी खत्म नहीं हुआ है। इसके लिए हमें समय-समय पर हाथ धोते-रहना हैं।मास्क लगाना नहीं भूलना है। इसके साथ ही हम सभी को अपने आसपास में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संजीव कुमार (अमनौर), ज्योति कुमारी, रणधीर कुमार राय (मशरख), सोनम कुमारी (सोनपुर), अमित कुमार सिंह, अमित कुमार (लहलादपुर), धीरज कुमार सिंह (बनियापुर), राजू कुमार (मढ़ौरा), आनन्द मोहन (गड़खा), अभिमन्यु राम इसुआपुर, विवेक कुमार सिंह (नगरा) आदि शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा