छपरा (सारण)। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र छपरा के तत्वावधान में डाक बंगला रोड स्थित साई मन्दिर के समीप बस्ती में स्वच्छता एवं कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत, झाड़ू, डस्टबिन, मास्क, साबुन आदि का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम एकमा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विष्णु शरण तिवारी, रोहित कुमार पाण्डेय, पूर्व स्वयंसेवक पीयूष राठौर आदि के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस अवसर पर विष्णु शरण तिवारी के द्वारा बस्ती के लोगों को बताया गया कि कोरोना संक्रमण काल अभी खत्म नहीं हुआ है। इसके लिए हमें समय-समय पर हाथ धोते-रहना हैं।मास्क लगाना नहीं भूलना है। इसके साथ ही हम सभी को अपने आसपास में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संजीव कुमार (अमनौर), ज्योति कुमारी, रणधीर कुमार राय (मशरख), सोनम कुमारी (सोनपुर), अमित कुमार सिंह, अमित कुमार (लहलादपुर), धीरज कुमार सिंह (बनियापुर), राजू कुमार (मढ़ौरा), आनन्द मोहन (गड़खा), अभिमन्यु राम इसुआपुर, विवेक कुमार सिंह (नगरा) आदि शामिल थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी