- सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अपनी आर्ट की कलाकृतियों के माध्यम से दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (के. के. सिंह सेंगर)। यूपी-बिहार के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार राणा परमार अखिलेश के अंतिम श्राद्ध संस्कार में शुक्रवार को उनके पैतृक गांव सारण जिले के गड़खा प्रखंड के भुईंगांव बसंत में ब्राह्मण भोज व दान सहित श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर सारण के वरिष्ठ सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार द्वारा अपनी आर्ट की कलाकृतियों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार परमार के पिता राजेश्वर सिंह राजेश, पुत्र शशि शेखर, ज्ञानेश्वर सिंह, विंदेश्वरी सिंह, गुजेश्वर सिंह, जगदीश सिंह के अलावा सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, अमनौर के पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, गड़खा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, ज़िला उपाध्यक्ष बीजेपी श्रीनिवास सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार सिंह, प्रदेश सोशल सह मीडिया प्रभारी क्रीड़ा प्रकोष्ठ आशीष रंजन सिंह चौहान, जिला मंत्री नरेन्द्र कुमार सिंह, समाजसेेेवी परमात्मा सिंह, गड़खा मंडल उपाध्यक्ष अजय मांझी, प्रदेश मंत्री राहुल पासवान, अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा, समाजसेवी मनोज कुमार सिंह, पत्रकार मनोकामना सिंह, अमन कुमार सिंह, के. के. सिंह सेंगर, मनीन्द्र नाथ सिंह मुन्ना, बिपिन कुमार शर्मा, उज्ज्वल निर्मल, चंदन प्रताप सिंह, जयप्रकाश, प्रियरंजन सिंह आदि अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें विनम्र श्रद्धांंजलि अर्पित किया। उल्लेखनीय है कि बीते 19 फरवरी को हृदय गति रुकने से पत्रकार परमार का हाजीपुर (वैशाली) में असामयिक निधन हो गया था। वह लगभग 61 वर्ष के थे। वह बीते कुछ माह से पीलिया बीमारी से पीड़ित थे। वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन से पत्रकारिता, साहित्यिक व शिक्षा जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। उनके असामयिक निधन पर जिले भर के पत्रकारों, साहित्यकारों व शिक्षाविदों में शोक की लहर है।
युवा पत्रकार अमन कुमार सिंह, के. के. सिंह सेंगर, बिपीन कुमार शर्मा, मनीन्द्र नाथ सिंह मुन्ना, चंदन प्रताप सिंह, स्काउट गाइड में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता आशीष रंजन सिंह चौहान आदि ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पत्रकारिता जगत सहित व्यक्तिगत उन्हें परमार जी की असामयिक निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। श्री सेंगर ने अपने उद्गार में कहा कि उन्हें 2012 में भिखारी ठाकुर सम्मान, सांस्कृतिक पत्रकारिता के लिए मिला था। इसी प्रकार 2013 में साहित्य सृजन व पत्रकारिता के लिए दिघवारा वैश्य समाज सम्मान, 2016 में सारण रत्न सम्मान के अलावा अंजुमन तरक्की- ए-उर्दू वाराणसी द्वारा हबीब-ए उर्दू खिताब से नवाजा गया था।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव