राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। देश राज्य की मौजूदा सरकार बहुत चालाकी से आरक्षण को समाप्त कर रही है। रेलवे, बीएसएनएल समेत अन्य सरकारी सम्पत्ति को बेचा जा रहा है। उक्त बातें पटना एक पोलो रोड चितकोहरा में रविदास चेतना मंच द्वारा आयोजित संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने कही। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डाॅ बीआर अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से अनुसूचित जाति-जन जाति समुदाय व महिलाओं को आरक्षण का प्रावधान किया है। साथ ही बाबा साहब ने संवैधानिक तरीके से एससी-एसटी समाज में समानता का अधिकार दिया है। तेजस्वी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की मौजूदा सरकार द्वारा रेलवे, बीएसएनएल समेत अन्य सरकारी सम्पत्ति को बेचने से स्वतः आरक्षण खत्म हो जाएगा। पूर्व में एससी-एसटी एक्ट को बड़ी चालाकी से खत्म करने काम किया था, जिसका पुरजोर विरोध किया गया। जिसके कारण एससी-एसटी एक्ट बहाल हो सका। तेजस्वी ने कहा कि हम सभी हर मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम ने की।
निजी क्षेत्र में एससी-एसटी समुदाय को मिले आरक्षण
तेजस्वी प्रसाद ने अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय के लोगों को निजी क्षेत्र में आरक्षण देने की मांग किया है। कहा कि जिस पर देश की मौजूदा सरकार चालाकी से आरक्षण को समाप्त कर रही है। ऐसे में जरूरत हैं कि निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू किया जाए। इसके लिए सदन में आवाज उठाने का काम किया जाएगा।
विकास मित्रों को नियमित नौकरी व 40 हजार वेतन की मांग
रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम ने संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति समुदाय के कल्याण को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद के कई मांगों को रखा। कहा कि बिहार के विकास मित्रों को नियमित नौकरी व 40 हजार वेतन किया जाए, आरक्षण को बचाने, निजी क्षेत्र में एससी-एसटी समुदाय को आरक्षण देने सहित अन्य मांगों को रखा।
रविदास जयंती के दौरान इन नेताओं ने किया सभा को संबोधित
रविदास चेतना मंच द्वारा पटना में आयोजित संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह में भागलपुर के विधायक, गड़खा विधायक सुरेन्द्र राम, महुआ विधायक मुकेश सुमन, विधायक सतीश दास, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, सकरा के पूर्व विधायक लालबाबू राम, रविन्द्र राम, राजद नेता भोला प्रसाद, विधायिका सुनिता देवी आदि ने संबोधित किया। साथ ही छपरा, सीवान, भागलपुर सहित बिहार के विभिन्न जिलों से हजारों लोग उपस्थित थे।
More Stories
नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हथियार के बल पर 9 लाख रुपया लुटा, बैंक कर्मियों को बंदूक के बट से मारकर किया घायल
छपरा चुनावी हिंसा मामले में नप गए एसपी डाॅ. गौरव मंगला
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन