कोरोना लॉकडाउन के बीच मौसम का भी कहर, कई हिस्सों में हुई बारिश, किसानों पर आफत
छपरा(सारण)। मौसम ने करवट बदलकर किसानों के फसलों पर कहर बरपाया है। शनिवार की सुबह करीब चार बजे तेज आंधी-बारिश हुई, कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई है। इससे किसानों पर आफत आ गई है। सबसे अधिक नुकसान बागवानी फसलों जैसे आम, लीची और मक्का का हुआ है। साथ ही गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। किसान अपने गेहूं की फसल को काटकर खलिहानों में दौनी के लिए रखे थे, जो पुरी तरह बारिश के पानी से भिंग गया है। वहीं जिन किसानों के फसलों का दौनी हो गया है उनका भूसा भिग गया है। इससे गेहूं और भूसा सरने की चिन्ता किसानों सता रही है।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन