- एक दिवसीय फरोगे उर्दू सेमिनार मुशायरा सह कार्यशाला जोशो खरोश के साथ हुआ संपन्न
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। उर्दू एक ऐसी जुबान है जो हर हिंदुस्तानी के दिल में बसता है आम बोलचाल में भी उर्दू की बड़ी अहमियत है, उर्दू भाषा का विकास किए बिना मुल्क का विकास संभव नहीं है, हर इंसान को इस भाषा को अपनाने की जरूरत है तभी सही मायने में उर्दू का विकास होगा। उक्त बाते शनिवार को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग उर्दू निदेशालय के तत्वधान मे स्थानीय डीआरडीए के सभागार में आयोजित एक दिवसीय फरोगे उर्दू सेमिनार मुशायरा सह कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के डायरेक्टर जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने कही। इससे इससे पूर्व विधिवत दीप प्रज्वलित कर गणमान्य अतिथियो द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। समारोह का आयोजन जिला उर्दू भाषा कोषांग सारण द्वारा किया गया था। डीआरडीए के सभागार में आयोजित फरोगे उर्दू सेमिनार मुशायरा सह कार्यशाला को संबोधित करते हुए डायरेक्टर जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने कहा की उर्दू एक ऐसी जुबान है जिस का समावेश हर भाषाओं में देखने को मिलता है मोहब्बत जज्बात का एक बेहतरीन नमुना इस भाषा में छिपी है इस भाष का विकास किए बिना मुल्क का विकास संभव नहीं है । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उर्दू जबान की तरक्की के लिए हम सभी को मिलकर एक साथ चलने की आवश्यकता है। डायरेक्टर ने उर्दू जबान की तालीम को अनिवार्यता पर बल देते हुए आम लोगों को भी उर्दू जुबान की तालीम को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया| इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उर्दू हिंदुस्तान की एक महत्वपूर्ण भाषा है इस तरह के आयोजन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है ।उन्होंने इस भाषा की अहमियत को समझने की आवशयकता पर बल देते हुए कहा कि इसके लिए समाज के लोगो को आगे आने की जरुरत है।इस अवसर फर उपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि हिन्दी और उदू आपस मे दोनो बहने है दोनो का साथ मिला तो आजाद मिली । उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को इसे बनाए रखने की जरुरत है।कार्यकम को संबोधित करने वाले गणमान्य लोगो मे अवर निबंधन पदाधिकारी, उप निवाचन पदाधिकारी रौशन अली सहायक अनुमणडल पदाधिकारी आदि थे। जबकि से मिनार को संबोधित करने वालों मे डा लालबाबु यादव, शकिल अनवर मोअज्जम अजम सोहैल हाशमी शमीम फरवेज रमजान अली रौशन एनुल बरौलवी रविभूषण हसमुख कौशर होशाग निकहत रजिया निभय नीर रिपुजय निशात जौहर शोफियाबिदी शाहिद जमाल व बैतुल्लाह बैत आदि थे। नदीम अहमद ने मंच का संचालन किया । इस अवसर पर जिला अलपसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने गणमान्य अतिथियों को शाल व डायरी देकर सम्मानित किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी