छपरा (सारण)। सदर अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक में माँ यूथ ऑर्गेनाईजेशन, बंगरा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, बहराइच के स्टेशन मास्टर सुबोध राय, गेटवे के रमण सिंह व शिक्षक रणजीत सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
शिविर में रणजीत सिंह (एकमा), राठौर नितान्त, श्रीमंत सिंह, रमण सिंह, मिथिलेश मैकश, धनञ्जय उदय, निशान्त सिंह परमार, हर्षित राठौर, सुमित कुशवाहा, सुबोध सिंह, सुबोध राय, नूर आलम, दीपक सिंह, पवन प्रिंस, रवीश कश्यप, उमेश सिंह सहित लगभग 20 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। शहर के गेटवे कोचिंग के संचालक रमण सिंह ने रक्तदान कर बताया कि रक्तदान से रक्तदाता के शरीर व मन, दोनों पर बहुत अच्छा प्रभाव डालता है। रेलवे स्टेशन मास्टर सुबोध राय ने रक्तदान कर बताया कि पहली बार रक्तदान कर खुद को बहुत खुश महसूस कर रहा हूं। रक्तदान को लेकर पहले मेरे मन में बहुत प्रकार की भ्रांतियां एवं डर बैठी हुई थी। लेकिन संगठन द्वारा लगातार शिविर के आयोजन में युवाओं के बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए देख स्वयं भी रक्तदान करने की जिज्ञासा उत्तपन्न हुई बहुत दूर का सफर तय कर इस शिविर का हिस्सा बना।
शिविर का संचालन कर रहे इंजीनियर सुबोध सिंह ने कहा कि माँ यूथ ऑर्गेनाईजेशन का मुख्य उदेश्य एक दिवसीय शिविर का आयोजन तक का नहीं है। बल्कि समाज के अंदर रक्तदान/नेत्रदान जैसे अनमोल दान के प्रति भय एवं भ्रांतियां दूर करना सहित उन्हें समाज से खत्म करने तक है। इस मौके पर बाबू साहब, प्रमोद सिंह, अमृतेश सिंह, विनीत कुमार, शशि सिंह, पियुष राठौर, अमित पंडित, विशाल गिरी, अमन सिंह, राजू साह, विक्की कुमार, मृत्युंजय कुशवाहा, गोलू सिंह, सत्यानंद प्रकाश आदि मौजूद थे।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली