नई दिल्ली, (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू हो सकता है। तारीखों को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। गवर्निंग काउंसिल की बैठक में तारीखों पर अंतिम फैसला होगा। कोरोना के कारण पिछली बार टूनार्मेंट यूएई में खेला गया था। फैंस को लम्बे समय से आईपीएल की तारीखों का इंतजार था। अगर गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भी इन तारीखों लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ तो आईपीएल के 14वें सीजन का फाइनल 30 मई को खेला जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गवर्निंग काउंसिल के सदस्य ने कहा, ‘अगले सप्ताह गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी। जिसमें तारीख और वेन्यू को लेकर फैसला होगा। जो प्रपोजल दिया गया है उसके अनुसार आईपीएल का 14 वां सीजन 9 अप्रैल से 30 मई तक खेला जाएगा’
उन्होंने कहा, ‘हम उन सम्भावनाओं पर विचार कर रहे हैं, जिससे आईपीएल का आयोजन अन्य शहरों में भी किया जा सके। कोविड-19 प्रोटोकॉल और लॉजिस्टिक सपोर्ट को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला किया जाएगा। हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा प्राथमिक है।” अभी कुछ दिन पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और हैदाराबाद के मंत्री के टी रामाराव ने इस बात पर सवाल खड़े किए थे कि उनके यहां आईपीएल मैच क्यों आयोजित नहीं हो रहे हैं। कई फ्रेचाइजी के मालिक भी वेन्यू को नाराज दिखाई दे रहे हैं। अभी जिन शहरों के नाम पर चर्चा हो रही उसमें हैदाराबाद और मोहाली शामिल नहीं है।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज