पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के चरिहारा गांव निवासी बंगरा पंचायत से बीडीसी भाग-8 सदस्य कुमारी सविता ने बता दिया कि जब हौंसले में जान हो तों मंजिल तक पहुंचने का रास्ता खुद ब खुद बन ही जाता है। पारिवारिक जीवन और आर्थिक स्थिति दयनीय स्थिति में देख सविता ने अपने हौंसले को बुलंद कर अपनी मंजिल को आगे बढाया और मशरक प्रखंड के बंगरा पंचायत के भाग-8 से समिति सदस्य का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज करतें हुए दिखा दिया कि महिलाएं भी किसी से कम नहीं है। कुमारी सविता मशरक प्रखंड क्षेत्र के चरिहारा गांव निवासी प्रभुनाथ सिंह की सात संतानों में एक थी पिता खेती बारी करतें हैं मां गृहनी थी गांव में पारिवारिक जीवन राजनीतिक दलों के नेताओं से जुड़ा हुआ था।सविता ने अपनी पढाई बीए तक की तब परिवार के दो मुख्य सदस्य भाई मनोकामना सिह और मनोज सिंह की हत्या हो गई और पारिवारिक स्थिति अर्श से फर्श तक पहुंच गया जो कल तक मददगार साबित था आज समाज का सबसे बड़ा दुश्मन बन खड़ा था। परिवार के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई वही बच्चों की पढाई और बहनों की शादी का जिम्मा उसी के सर पर पर गया। पर परिवार को संभालना था तों उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने मेहनत के बल पर शादी नही करने और पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला लिया जिसका घर परिवार समेत गांव में विरोध दर्ज हुआ गांव वालों ने शादी नही करने के निर्णय पर गांव समाज से अलग करने की बात कही पर उसने अपने हौंसले को कमजोर नही होने दिया और गांव में ही शिक्षाविद् और दर्जनों पुस्तक लिखने वाले हीरा लाल अमृत पुत्र के अमृत अमिट शब्द बेटिया किसी से कम नहीं और सविता चुनाव में कूद पड़ी। गांव के टोले में पैदल वोट मांगने चल पडी कही विरोध हुआ कही गालियां तक सुननी पड़ी पर चुनाव में जीत दर्ज कर अपना परचम लहराया।आज वह गांव समेत समाज के लिए एक मिसाल है वही वह हमेशा समाज के लिए आगे खड़ी रहती है। कुछ समय बीता तों बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने उसके जज्बे और दृढनिश्चय को देख उसे महिला सचिव पद से नवाजा। आज वह अपने परिवार समेत गांव का नाम रौशन कर रही है


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ