पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड मुख्यालय से सटे गांव चरिहारा में सोमवार से शुरू हो रहे चार दिवसीय यज्ञ व नव निर्मित राम-जानकी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जो यज्ञ स्थल से निकल गांव के विभिन्न मार्ग होते हुए घोघाड़ी नदी स्थित घाट पर पहुंची जहां करीब पांच सौं की संख्या में महिला कन्या श्रद्धालुओं ने पीला वस्त्र धारण कर आचार्य बबन तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल बोझी का कार्यक्रम पूरा कराया। इस दौरा श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। कलश यात्रा के यज्ञस्थल पहुंचने के बाद विधि विधान पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा व महायज्ञ का शुभारंभ कर दिया गया। जहां श्रद्धालुओं जय श्री राम व हर-हर महादेवा के नारे लगाते हुए थें। जहां आचार्य बबन तिवारी ने पूजन-अर्चन कर प्राण-प्रतिष्ठा व रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ कराया। मालूम हो कि महायज्ञ 11 फरवरी तक क्रमश: चलेगा। इसी दिन मंदिर में भगवान शिव व राम-जानकी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसमें सोमवार को कलशयात्रा, मंडप प्रवेश,जल बोझी मंगलवार को मंडप पूजन और मूर्ति स्नान बुधवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और अखंड अष्टयाम विधिवत शुभारंभ गुरूवार को जलाभिषेक के साथ अखंड अष्टयाम का पूर्णाहुति और राम विवाह का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ के दौरान रामलीला, रासलीला व प्रतिदिन प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में शामिल हाथी, घोड़े के बैंड पार्टी व तासे आकर्षण का केन्द्र थे। मौके पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, जाप नेता संजय सिंह, चिमनी व्यवसायी युगुल किशोर सिंह, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह, शिक्षाविद् हीरालाल अमृत पुत्र, राकेश सिंह, काग्रेस नेता शैलेश सिंह, दुर्गेश कुमार गुप्ता, नंदन बाबा, अरूण सिंह, धर्मेंद्र सिंह बिजली, शिक्षक मुंद्रिका सिंह, विनय सिंह, रोहित सिंह, आलोक सिंह, प्रभु सहनी, भीम सिंह, कुंदन सिंह, आकाश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि