एकमा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार के अलावा एकमा प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों में नामांकन हेतु अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रवेशोत्सव अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। विशेष नामांकन अभियान का शुभारंभ सोमवार को नगर पंचायत बाजार में बीडीओ डॉ. कुन्दन, बीईओ रागिनी कुमारी के नेतृत्व में आदर्श मध्य विद्यालय हंसराजपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। इस अवसर पर प्रखंड परिसर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक जागरूकता सह संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ डॉ. कुन्दन, बीईओ कुमारी सुषमा, सीओ कुमारी सुषमा, केआरपी सुलेखा कुमारी, प्रधानाध्यापक वीर बहादुर ततवां, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय के संचालक अरुण कुमार सिंह, शिक्षक रमेश सजल, सुनील कुमार, सीआरसीसी पवन कुमार, शौकत अली, अरुण कुमार ओझा आदि के अलावा महिला रुचि सिंह सहित अन्य शामिल रहे। इस कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान के लिए जीविका दीदियों को सम्मानित किया गया।



More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि